स्वतंत्रता सेनानी कल्पना दत्त


27 जुलाई 1913 को भारत के चटगांव (जो अब बांग्लादेश में है), कल्पना दत्त का जन्म हुआ था। उन्हें क्रांतिकारियों की जीवनी (बायोग्राफी) पढ़ना बहुत अच्छा लगता था । इससे प्रेरित होकर उन्होंने भी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने का निश्चय किया। अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही 'इंडियन रिपब्लिकन आर्मी' ज्वाइन कर लिया। भेष बदलकर दूसरे सेनानियों को गोला- बारूद की आपूर्ति जैसे कई गतिविधियों में भाग लिया। 19 मई 1933 को अंग्रेजी सरकार ने उन्हें आजीवन जेल की सजा सुनाई।



Post a Comment

0 Comments