टेलीग्राफ केबल - पानी के नीचे !



क्या आपको पता है 1866 में पहली बार पानी के नीचे टेलीग्राफ केबल बिछाई गई थी। 2,173 किलो मीटर लंबी केबल, उत्तरी अमेरिका (North America) और यूरोप (Europe) के बीच में अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में बिछाई गई थी।इसका श्रेय साइरस डब्ल्यू फील्ड (Cyrus W. Field) को जाता है जो की एक अमेरिकन व्यापारी (बिजनेसमैन)  तथा पूंजीपति (पैसा लगाने वाले) थे। इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अटलांटिक टेलीग्राफ कंपनी (Atlantic Telegraph Company) की स्थापना की थी।




Post a Comment

0 Comments