आखिर क्यों हुआ पहला विश्व युद्ध ?


सर्बिया (Serbia) में 28 जुलाई 1914 को फ्रांसिस फर्डिनेंड (Francis Ferdinand) की हत्या कर दी गई थी, जो आस्ट्रिया (Austria) के राजकुमार थे। इस घटना से आहत होकर आस्ट्रिया और हंगरी (Hungary) देशों ने साथ मिलकर सर्बिया पर हमला कर दिया था। यहीं से इस युद्ध ने धीरे - धीरे बहुत बड़ा रूप ले लिया और पहला विश्व युद्ध हो गया। इस युद्ध में रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, यूनाइटेड स्टेट्स और इटली [एक साथ कहें तो Allies(एलाइज)] बनाम जर्मनी, बुल्गारिया, ऑटोमन आदि देशों ने एक दूसरे से लोहा लिया।

Post a Comment

0 Comments